इनरव्हील क्लब आफ बरेली मरकरी ने बालिकाओं के साथ जागरूक रैली निकाली

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूड बरेली (प्रधान संपादक) 

बरेली:- इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी रक्षा स्वयं सहायता समूह और CSC स्किल सेंटर की महिलाओं द्वारा उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग जनपद बरेली मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी सभी लोगों ने नारी सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं के साथ एक रैली का आयोजन फरीदापुर चौधरी रोड नंबर 7 मो जफीर अतहर जी की देखरेख में रखा गया यह 100 महिलाओं  को जागरूक करने बाल विवाह और इसमें बेटियों को अपने सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और सभी को हेल्पलाइन संबंधी जानकारी भी दी बताया कि यदि आप किसी भी मुसीबत में फंसती हैं तो आपको अपने पर्स में क्या-क्या सुरक्षा के लिए रखनी चाहिए बेटी हो या महिला सभी को अपनी सुरक्षा के लिए जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं इनको भी याद रखने चाहिए या अपने मोबाइल में या डायरी में यह नंबर लिखे होने चाहिए ताकि कभी भी मुसीबत के समय में आप इन नंबरों पर कॉल कर कर सहायता के लिए बुला सकती हैं  क्लब के सदस्य चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना जी सेक्रेटरी रचना सक्सेना जी अंजना, ममता जायसवाल नीरू सक्सेना, नंदा अग्रवाल,  पूनम, सनद  , सी एस सी बीएलई तकरीम आरा,रुखसाना सीमा, हेमा, सुनीता, राखी, पूजा शर्मा .,  रुचि, प्रज्ञा,  निधि, आदि बड़ी संख्या में लोग रैली में मौजूद रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.