यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 2052 नए रोगी मिले, कुल आंकड़ा 4.70 लाख

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,052 नए रोगी मिले।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,052 नए रोगी मिले। वहीं इससे अधिक 2,368 रोगी स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक कुल 4.70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इसमें से 4.36 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 92.72 फीसद पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 28 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 6,882 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब एक्टिव केस घटकर 27,317 रह गए हैं। बीते 38 दिनों में करीब 41 हजार एक्टिव केस घटे हैं। 17 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 केस थे और तब से लगातार रोगी घट रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर 1.46 फीसद है जो कि राष्ट्रीय स्तर की मृत्यु दर से कम है। रविवार को प्रदेश में 1.17 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक 1.40 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

लखनऊ में सबसे ज्यादा, हाथरस में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट : उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के महीने में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत है। लखनऊ, नोएडा, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ ऐसे जिले हैं जहां पर पॉजिटिविटी रेट इससे अधिक है। वहीं कानपुर देहात, हाथरस, श्रावस्ती, बागपत व पीलीभीत में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से भी कम है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.