
RGA न्यूज संवाददाता बहेडी
बहेड़ी (बरेली) : घर से ड्यूटी पर जा रहे एक बाइक सवार को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर, हादसे के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक व क्लीनर को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नरेश कुमार (28) पुत्र लीलाधर निवासी जश्नपुर थाना शेरगढ़ पड़ोस के राज्य उत्तराखंड के नगर रुद्रपुर की एक कम्पनी में कंटेनर चलाने का काम करते थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे वह घर से बाइक लेकर रुद्रपुर के लिए निकले थे। 8 बजे वह जैसे ही बरेली-बागेश्वर फोरलेन हाईवे पर उत्तराखंड बार्डर के नजदीक पहुंचे, तभी पीछे से आ रहा बेकाबू ट्रक उन्हें रौंद दिया। उसकी घटना स्थल पर ही सांस थम गई। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। पुलिस भी आ गई। तीन भाइयों में नरेश सबसे छोटा व अविवाहित था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन घायल
गांव उत्तम नगर के करीब सितारगंज हाईवे पर बाइक से जा रहे दंपती को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए किच्छा स्थित सीएचसी ले जाया गया। जहां से घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजनों ने थाने में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। गांव नदेली निवासी खेमानंद 18 वर्षीय पुत्री के इलाज के लिए पत्नी के साथ बाइक से किच्छा जा रहे थे। इसी दौरान उत्तमनगर के पास हाईवे पर पीछे से आ रही तेज गति से कार ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से किच्छा सीएचसी भिजवाया गया।