RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- शशि वेलफेयर सोसाइटी, सर्वधर्म सेवा समिति, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी द्वारा आज महा आरती में मिशन नारी शक्ति पर जागरूकता अभियान भी किया गया और देवी दुर्गा के नौ रूपों में जितनी शक्ति है उतनी ही हर नारी के अंदर होनी चाहिए जगाने की प्रेरणा दी महा आरती में विभिन्न एनजीओ ने हिस्सा लिया जिसमें इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी, करुणा सेवा समिति, शशि वेलफेयर सोसाइटी आदि ने हिस्सा लिया ब सभी को मिशन नारी शक्ति में हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी इस कार्यक्रम में सीजीआर वंदिता शर्मा जी अंशुल शर्मा, राशि पाराशरी, रचना सक्सेना, डॉ बीना जयसवाल, पूजा शर्मा, , पूनम शर्मा ,आदि महिला भक्तों ने हिस्सा लिया