
RGANews
सुरक्षा न मिलने से बौखलाए मेयर, शासन और नेताओं को घेरा
- बोले- विधायकों की बढ़ाई सुरक्षा मगर मेरे लिए शासन गंभीर नहीं
- पूर्व मेयर से बताया खतरा, कहा- कई बार हो चुके हमले की कोशिश
बरेली।
ई-मेल, चिट्ठी और फोन पर धमकियां मिलने के बावजूद अब तक जेड श्रेणी की सुरक्षा न मिलने से बौखलाए मेयर उमेश गौतम ने सोमवार को शासन, अफसरों और नेताओं, सबकी घेराबंदी की। बोले- सुरक्षा समिति की संस्तुति के बावजूद 40 दिन बीतने पर भी सुरक्षा नहीं दी गई है जबकि विधायकों को धमकी मिली तो सुरक्षा बढ़ा दी गई। उन्होंने पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर से खुद को खतरा बताया। बोले- कई बार हमले की कोशिश हो चुकी है, इसकी शिकायतें भी की गई हैं। इधर, डॉ. तोमर ने गौतम के आरोपों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
बता दें कि पिछले दिनों मेयर उमेश गौतम को अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने के लिए ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। अभियान न रोकने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की बात कही थी। इसके चलते मेयर ने शासन एवं अधिकारियों को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग की थी। पुलिस इस मामले का खुलासा करने में कामयाब होती, उससे पहले ही एक पत्र भेजकर उन्हें दोबारा धमकाया गया। इस मामले का भी खुलासा नहीं हुआ। मगर जिला सुरक्षा समिति ने बैठक कर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दिलाने का निर्णय लेकर प्रस्ताव शासन को भेज दिया। करीब 40 दिन बीतने के बावजूद शासन ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।
सोमवार को बातचीत में मेयर ने कहा कि विधायकों को धमकियां मिल रही हैं तो सभी की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। बोले- हाल ही में धमकी देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार भी हो चुका है और पिछले दिनों विस्फोटक के साथ पकड़े आईटीबीपी जवान से भी उनके शपथग्रहण स्थल का नक्शा बरामद हो चुका है। मगर मेरे लिए सुरक्षा समिति द्वारा लिखने के बावजूद शासन ध्यान नहीं दे रहा है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक लोग एवं पूर्व सरकारों की मानसिकता के अधिकारी हैं। वे नहीं चाहते जनप्रतिनिधि विकास को रफ्तार दें, इसलिए ऐसे काम किए जा रहे हैं। धमकी मिलने के पीछे उन्होंने पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर का हाथ होने की आशंका जताते हुए, खुद को उनसे खतरा बताया। बोले- कई बार हमले की कोशिश हो चुकी है, वह इसकी लिखित शिकायतें भी कर चुके हैं।