बाकरगंज में कूड़ा ना हटने पर समाजसेवी मंच के नदीम शमसी अनशन पर बैठे, मेयर ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया, 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA  न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह 

बरेली समाज सेवा मंच के नदीम शमसी  कल सुबह 10:00 बजे से बिना जलपान किए बैठे थे 33 घंटे बाद महापौर माननीय उमेश गौतम जी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार और उनकी टीम अनशन स्थल पर आई और लिखित आश्वासन समाजसेवी नदीम शमसी और उनकी टीम को दिया समाजसेवी नदीम शमसी को मेयर उमेश गौतम ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कर आई उनका कहना था दोबारा आपको अनशन पर नहीं बैठना पड़ेगा मैंने मेरे बनने से पहले आपसे वादा किया था बाकरगंज का सारा कूड़ा मैं ही हटा लूंगा आप बिल्कुल निश्चिंत रहिए गरीबों के स्वास्थ्य का ख्याल मुझे है और उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी वादा किया हर संभव मैं मदद करूंगा मौजूद लोगों में नदीम शमसी राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल राजेश अग्रवाल नावेद खान राम रतन काशिफ हसीब शाहीन यासमीन अतीक निजामी शेखर अग्रवाल दीपक अग्रवाल गुड्डू ठाकुर अखिलेश पाठक साजिद हुसैन मोहम्मद राना परवीन फैसल राजा राजपाल तरन चड्ढा जाबिर हुसैन शादाब नियाज रजत अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.