![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20201029-WA0106.jpg)
ऑनलाइन के ज़रिए देश व विदेशों में मनाया गया उर्से शराफ़त मियां
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली समाचार:- 29 अक्टूबर 11 रबीउल अव्वल शरीफ़ बरोज़ जुमेरात सुबह 11:00 बजे क़ुल शरीफ़ की रस्म अदा हुई।
कुल शरीफ़ की रस्म पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां हुज़ूर ने अदा की, और इस मुबारक मौके पर मियां हुज़ूर ने फरमाया कि कोवि़ड महामारी बवा से अल्लाह हम सबको निजात दे और मुहब्बत का पैग़ाम देते हुए मुल्क में अमन सलामती कायम करे, और एक दूसरे में इंसानियत मुहब्बत पैदा करे और आपसी बुराई रंजिशो को ख़त्म करने की खुसूसी दुआ की*
कुल शरीफ़ से पहले दरगाह शरीफ़ पर सुबह 8:00 बजे तकरीरी प्रोग्राम किया गया जिसमें खुसूसी आलिम हज़रत अल्लामा प्रोफ़ेसर मेहमूद उल हसन ने क़िब्ला शाह शराफ़त अली मियां की रूहानी हायत ए पाक पर शानदार खिताब किया और कहा इस साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अपने घरों पर नात ख्वानी व नज्रो नियाज़ करें सादगी के साथ आका की आमद का जश्न मनाएं।
कुल शरीफ़ के मौके पर मुमताज़ मियां ने बयान करते हुए कहा कि फ्रांस में हाल ही में जो शाने रिसालत में गुस्ताख़ी (इहानत) की गईं हैं उसकी हम पुरजोर मजम्मत करते हैं, शाने रिसालत में गुस्ताख़ी करने वाले फ्रांस सदर की हम कड़ी निंदा करते हैं
उर्स शराफ़ती पुरानी तमाम रस्मों के साथ इंतिहाई सादगी सुकून से मनाया गया, और पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर के हुक्म और उर्स इंतिजामिया की कोशिशों से लोगों को उर्स में आने को मना किया गया और ताकीद की तमाम शहरों गांव कस्बों वाले अपने अपने घरों पर उर्स मनाएं, 100 से ज़्यादा वालेंटियर्स मुकर्रर किए थे जो लोगों को जो सड़कों पर भीड़ को नहीं होने दे रहे थे वालेंटियर्स ने अपनी ड्यूटी बखूबी अंजाम दी और इसमें पुलिस प्रशासन का बडा़ सहयोग रहा, बाहर के जायरीन को सख्त ताकीद पहले से थी उर्स में न आएं, बाहर के लोगों की आमद न के बराबर रही और शहेर के लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए मजार पर आए और फातिहा पढ़कर जाते रहे, कुल शरीफ़ की फातिहा में लोगों ने अपने अपने मोहल्लों व घरों में फातिहा का एहतिमाम किया और हर जगह बेशुमार लंगर किया गया।
बरेली अकीदतमंदों ने कोविड़ गाइडलाइन का अमल करते हुए, मास्क लगाकर, दूरी बनाकर शामिल हुए।
*पूरे हिन्दुस्तान व विदेशो में मनाया गया उर्स शाह शराफ़त*
कुल शरीफ़ के ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब अाई सकलैनी पर किया गया, जिसके ज़रिए पूरे हिंदुस्तान के सभी प्रदेशों महाराष्ट्र, गुजरात, रजिस्थान, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, आंध्रप्रदेश, बंगाल, दिल्ली आदि के शहरों व गांव कस्बों में अकीदतमंदों ने लाइव टेलीकास्ट में शरीक हुए और सभी ने अपने मोहल्ले व घरों पर फातिहा व लंगर बडा़ एहितिमाम किया।
हम सभी खादिम ए आस्ताना व उर्स इंतीज़ामिया ने पुलिस प्रशासन एवम् मीडिया के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।
कुल के मौके पर अलहाज गाज़ी मियां, अलहाज मुमताज़ मियां, मुंताखब मियां, सादिकैन मियां, हाफ़िज़ गुलाम गौस हाफ़िज़ जाने आलम, मौलाना मुख़्तार सकलैनी, हम्ज़ा सकलैनी, मुर्तुजा सकलैनी, इंतिखाब सकलैनी, सलमान सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, आफताब आलम, अबरार सकलैनी, इंतिजार सकलैनी, मुकीत सकलैनी आदि लोग खास तौर पर मौजूद Rahe