Oct
29
2020
By Praveen Upadhayay
खरवई में बकुलाही नदी का भ्रमण
RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ समाचार जगन्नाथ तिवारी
प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के खरवई ग्राम सभा के नंदा का पुरवा के बाबा पट्टी में स्थित गजेहड़ा के जंगल से सटे प्राकृतिक व धार्मिक स्थल पर जंगल बाबा जी के नेतृत्व में समाजसेवी बड़े भैया पंकज मिश्र जी , आलोक तिवारी जी , राम लखन सिंह जी, भयंकर सिंह जी आदि के साथ भ्रमण व विशेष चर्चा कर रणनीति बनी। नदी व मंदिर जंगल के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर व्यवहारिक पहल की योजना बनाई गई। जल्द सुव्यवस्थित स्वरूप देने पर बल दिया गया। विस्तृत रिपोर्ट जल्द।
News Category:
Place: