![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली -अगर आपने कुत्ता पाल रखा है तो उसका पंजीकरण करा लीजिए। क्योंकि बिना पंजीकरण वाले कुत्तों का नगर निगम चालान करेगा। यही नहीं चालान होने के बाद भी अगर कुत्ते के मालिक ने नगर निगम में संपर्क नहीं किया तो कुत्ते को आवारा मानते हुए उसकी नसबंदी कर दी जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की सख्ती के बाद सीतापुर की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम बरेली में कड़े कदम उठाए हैं। आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए नगर निगम कुत्तों की नसबंदी अभियान चला रहा है। कुत्ते के मालिक के नाम से नगर निगम में पंजीकरण होगा। जिसका हर साल नवीनीकरण कराना होगा। कुत्ते के गले में पट्टा भी डालना होगा। ताकि पता चल सके कि कुत्ता पालतू है। अगर कुत्ता बिना पंजीकरण और बिना पट्टे का मिला तो उसका चालान किया जाएगा। नगर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लोगों के पास पालतू कुत्ते हैं तो उनका पंजीकरण हर हाल में करा लें। पंजीकरण शुरू हो गए हैं।