![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज संवाददाता बरेली
बरेली: सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में अध्यक्ष श्रीमती आरती तिवारी एवं सचिव प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास की स्थिति गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि पर किया गया। सचिव प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाएं, जीवन बचाएं पौधे लगाना मनुष्य का कर्तव्य नहीं बल्कि पौधे को लगाने के साथ-साथ पौधे को सीचने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे पौधे पर निरंतर पानी डालने की व्यवस्था बनी रहे और पौधा हरा बना रहे तब ही पौधारोपण को सफल बना सकते हैं मैंने देखा है लोगबाग पौधारोपण तो कर देते हैं परंतु पलटकर कभी नहीं देखते उस पौधे का क्या हुआ पौधा सुखा या पनपा इसलिए हर मनुष्य को पौधारोपण से पहले उसके पानी की व्यवस्था करनी चाहिए तब ही पौधारोपण करें।
*कहावत है*
पैदा होते जरूरत लकड़ी
मध्य शादी में लकड़ी
मृत्यु उपरांत लकड़ी
--------------------------------
पौधारोपण कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिस में मुख्य रुप से पुनीत जौहरी एडवोकेट पूजा ठाकुर शुभी जौहरी अर्चना वर्मा शोभा पांडे संगीता जौहरी राघव वर्मा द्वारका मौर्य लालाराम आदि लोगों ने पौधारोपण में सहयोग किया।
(पौधारोपण को नर्सरी से पौधे लेते हुए)