

RGA न्यूज़
DU 5th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University
DU 5th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज यानी कि 7 नवंबर को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कटऑफ जारी करेगा। डीयू पांचवीं कट-ऑफ सूची हर कॉलेज द्धारा अलग-अलग लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स प्रोगाम में दाखिले के लिए एक अलग कंबाइड कटऑफ लिस्ट डीयू की ऑफिशियल पोर्टल du.ac.in पर जारी की जाएगी। डीयू पांचवीं कट-ऑफ सूची में कैटेगिरी वाइज और कोर्स वाइज कटऑफ डिटेल्स होगी। इसके अलावा इस साल डीयू COVID-19 महामारी और उससे जुड़े नियमों के कारण कॉन्टेक्ट रहित प्रवेश प्रक्रिया का पालन कर रहा है। इसके तहत स्टूडेंट्स 9 नवंबर से दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि डीयू के किसी भी कॉलेज में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे कटऑफ की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है, उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पांचवी कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कॉलेज या कोर्सेज को बदलने का विकल्प होगा।पांचवी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंद के अनुरुप कॉलेज और कोर्स बदल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट में डीयू के एक अधिकारी ने कहा, 55,000 से अधिक सीटें पहले ही डीयू के पहले, दूसरे और तीसरे कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भरी जा चुकी हैं, हालांकि प्रवेश वापस लेने के बाद यह संख्या 45,542 तक पहुंच गई। वहीं इस साल यूजी के विभिन्न प्रोगाम में दाखिले के लिए कुल 70,000 सीटें हैं। इसके साथ ही बता दें कि पिछले सप्ताह चौथी कट-ऑफ सूची घोषित होने के बाद कई पाठ्यक्रमों को विभिन्न कैटेगिरी के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि कुछ पाठ्यक्रमों की कटऑफ में महज एक से दो फीसदी की ही गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट अक्टूबर में जारी हुई थी। इसके बाद 12 अक्टूबर से दाखिला शुरू हुआ था। वहीं यूनिवर्सिटी ने डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी। इसके अलावा डीयू की तीसरी कटऑफ लिस्ट 24 अक्टूबर को और डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन 2 नवंबर से शुरू हुए थे । इसके बाद आज 5वीं कटऑफ लिस्ट जारी की जा रही है।