गड्ढे में पलटा ट्रक, चालक जख्मी

Raj Bahadur's picture

RGANews

बिहार - खड़गपुर बरियारपुर मुख्य पथ के प्रसंडों उच्च विद्यालय के समीप दो ट्रक आपस में टकराने के बाद गिट्टी से लदा ट्रक गढ्डे में पलटने से चालक जख्मी हो गया।

मुंगेर। खड़गपुर बरियारपुर मुख्य पथ के प्रसंडों उच्च विद्यालय के समीप दो ट्रक आपस में टकराने के बाद गिट्टी से लदा ट्रक गढ्डे में पलटने से चालक जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदशियों ने कहा कि गिट्टी से लदा ट्क सीजी 17 एच 2490 हवेली खड़गपुर से बरियारपुर की ओर जा रही थी और जेएस 10 एस 1142 हवेली खड़गपुर की ओर आ रही थी कि प्रसंडो उच्च विद्यालय के समीप आपस में टकरा जाने के कारण गिट्टी से लदा ट्रक सड़क के किनारे असंतुलित होकर गड्ढे में गिर पड़ा। इस कारण खगड़िया के ओलीपुर निवासी चालक पंकज मंडल जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के अंदर से पंकज मंडल को किसी प्रकार निकाला गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह, अनि सुर्दशन ¨सह घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर जख्मी चालक को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने पंकज मंडल का प्राथमिक उपचार कर उसे मुंगेर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों ट्रक को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.