RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- समाजवादी पार्टी बरेली के ज़िला अध्यक्ष आदरणीय अगम मौर्य जी व महानगर अध्यक्ष आदरणीय शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में सुभाषनगर में सदस्यता कार्यक्रम व सगोंष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन महानगर सचिव समयुन ख़ान जी ने किया कार्यक्रम के सहसंयोजक रहे रिहान अहमद व इसराफील राश्मी जी इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल जी, ज़िला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी जी, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार जी,महानगर उपाध्यक्ष शमीम अहमद, महानगर सचिव दीप्ती पांडे जी,सचिव कलीमुद्दीन जी,सचिव क्षितिज यादव,सचिव डालचंद बाल्मीकी जी,भाई फहीम हैदर जी,हरेन्दर् कन्नौजिया जी,रवीकांत यादव जी,पार्षद रेनू बाल्मीकी जी,हरजीत सिंह जी,शिवम सिंह,मो रज़ा,राहिना अंजुम,मिंटू,श्रीमती तंजीम,गौरी,डम्पी लाल,नन्हे कन्नौजिया नज़र ख़ान,गौरव व अन्य समाजवादी साथी मैजूद रहे ।