![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_11_2020-31_08_2018-nadal_18373439_21067747.jpg)
RGA न्यूज़
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल -फाइल फोटो
लंदन। विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एटीपी फाइनल्स के पहले दौर में जीतने में सफल रहे। नडाल ने रूस के आंद्रे रुबलेव को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से मात दी। जीत के बाद नडाल ने कहा, 'अच्छी शुरुआत करना काफी महत्वपूर्ण हैं, जाहिर सी बात है यह आत्मविश्वास के लिए अहम है और सीधे सेटों में जीतने से मदद मिलती है। मैंने अपनी सर्विस शानदार की। मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ।'
नडाल को पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे रुबलेव को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने यह मैच एक घंटे और 17 मिनट में जीत लिया। नडाल पहली बार एटीपी फाइनल्स जीतकर सत्र का शानदार अंत करना चाहते हैं।
नडाल अगले दौर में यूएस ओपन विजेता और टूर्नामेंट के पिछले साल के उप विजेता थिएम का सामना करेंगे जिन्होंने स्टेफानोस सितसिपास को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया। उन्होंने कहा, 'मैं इस मैच के लिए तैयार हूं। यह बड़ी चुनौती होने वाली है।'
प्रजनेश फाइनल में हार
भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहला सेट जीतने के बावजूद यहां एटलांटिक टाइर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चौथे वरीय भारतीय खिलाड़ी को रविवार को एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स फाइनल में एक घंटे और 33 मिनट में 6-3, 3-6, 0-6 से हार झेलनी पड़ी।
दुनिया के 146वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता। बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी हालांकि दूसरे सेट में लय बरकरार रखने में विफल रहा और दूसरे वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। सातवें वरीय प्रजनेश का यह सातवां चैलेंजर फाइनल था जिसमें वह सिर्फ दो खिताब ही अपने नाम कर पाए हैं।