फेसबुक से दोस्ती कर महिलाओं को ठगने वाले दो नाइजीरियन दिल्ली में गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

फेसबुक पर शादीशुदा महिलाओं को बनाते थे अपना शिकार।

रायपुर। फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर पहले महिलाओं से दोस्ती फिर उन्हें झांसे में लेकर ठगने वाले दो नाइजीरियन को राजधानी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित अधेड़ उम्र की शादीशुदा महिला को अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपित अब तक सौ से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं। आरोपितों का पासपोर्ट तीन माह पहले खत्म हो चुका है वह अवैध तरीके से रह रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार किया है। खमतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद बातचीत होने लगी 

पुलिस के मुताबिक खमतराई थाना अंतर्गत श्रीनगर निवासी एक महिला से फेसबुक के माध्यम से क्लींटन मफ्री नामक व्यक्ति का फ्रैंड रिक्वेस्ट आया था। प्रार्थिया ने फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया इसके बाद दोनों के बीच वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से बातचीत होने लगी। आरोपित ने खुद को डॉक्टर बताकर महिला के चेहरे का दाग ठीक कर दूंगा कहकर कुछ गिफ्ट, पैसे और पार्सल भेजने की बात कहीं।

सैकड़ों महिलाएं बनी शिकार, ठगे लाखों रुपये

कुछ दिनों बाद आरोपित ने पार्सल भेजा एवं दो तीन दिन बाद प्रार्थिया के मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया कि वह दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा हूं। आपका पार्सल आया है एवं कस्टम क्लीयरेंस चार्ज के नाम पर महिला से पैसे मांगे। आरोपित ने अलग-अलग समय में 21 बार महिला से पैसे मांगे। पीड़िता ने इन 21 बार में सात लाख 53 हजार 860 रुपये जमा उसके खाते में ट्रांसफर कर दिये। इतने पैसे देने के बाद महिला ने खुद को ठगा महसूस किया और खमतराई थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपितों को घर से किया गिरफ्तार

पुलिस को मामले की जांच में हैरी माडल स्कूल हैप्पी चौक के पास मोहन गार्डन द्वारिका नईदिल्ली निवासी किस्टाफर (28) पुत्र ओबीयो और इडुची (30) पुत्र ओबोनो के बारे में सुराग मिला। पुलिस ने आरोपितों के फ्लैट में दबिश देकर दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपितों ने प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर पैसे लेने की बात स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और पांच पेटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.