
RGA न्यूज संवाददाता बरेली
बरेली: चौकीदार वेलफेयर समिति कलेक्टर पर दिया ज्ञापन राजाराम अध्यक्ष जी ने बताया कि हम सब चौकीदार गन गरीब परिवार से जुड़ी हैं चौकीदार माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि हम चौकीदारों को 1500 प्रतिमाह मिलते हैं जिसमें हम लोगों को एक माह का खाना क्या सब्जी तक नहीं मिलती है जिसमें हम गरीबों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है आपसे अनुरोध है कि हम लोगों को सामान्य वेतन लागू कर वर्दी तथा बेच कैप तथा रेगुलर ड्यूटी कर दी जाए राज्य सरकार में सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तथा ड्यूटी के दौरान अगर किसी चौकीदार की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के उपरांत उसके परिवार को सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाए और मृतक के परिवार के सदस्य को योग्यता के अनुसार आश्रित कोटे में नौकरी दी जाए तथा फंड एरिया की व्यवस्था भी की जाए अतः माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी गणों की मांगों पर गौर किया जाए आप की महान कृपा होगी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग आत्मदाह कर लेंगे ज्ञापन देने वालों में जमुना प्रसाद राजाराम जयपाल वीरपाल मोहम्मद नबी राजवीर राम खेलन बाबूराम क्या हजूर अहमद एक राम दयाराम पूरनलाल पप्पू मोहम्मद नबी राजाराम अनोखेलाल जयराम मोतीराम रामवीर वीरपाल चंद्रपाल उपस्थित रहे।