
RGA न्यूज संवाददाता बरेली
बरेली प्रेस क्लब में क्षत्रिय महासभा की प्रेस वार्ता हुई दया शंकर अध्यक्ष ने बताया 21 जून दिन गुरुवार को शहर के सिटी डिवा ज न मैरिज हॉल स्टेडियम रोड निकट खेतान हॉस्पिटल के सार सामने स्थित परिचय सम्मेलन की रूपरेखा त यार कर जानकारी दी सभा के अध्यक्ष श्री दयाशंकर वर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर अपने व्यक्ति मैं कहां क्षत्रिय सभा द्वारा किया जाने वाला यह दूसरा सम्मेलन है इससे पूर्व भी सन 2009 में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था पशुपतिनाथ मंदिर पीलीभीत बाईपास रोड बरेली मैं जिस में 86 लड़के लड़कियों को परिणय सूत्र में बांधा गया सभी जोड़े परिवार अभी तक सब कुशल वैवाहिक जीवन यापन कर रहे हैं इस परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि समाज से दहेज को खत्म कर सुखमय जीवन यापन करना है समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव अमीरी गरीबी या परिवारिक आंतरिक खामियां ना रहने पाए समाज के समस्त परिवार सुखमय जीवन जिए दूरदराज जिलों में रह रहे एकल परिवारों की जहां कोई बच्चों के रिश्ते संबंधों को जानकारी के अभाव में नहीं पहुंच पाता है उन तक हमारी सभा के सदस्य पहुंचकर आमंत्रित कर इस मंच पर लाते हैं और उनके बच्चों के रिश्ते करवाने का सफल प्रयास करते हैं वहीं रोजी-रोजगार को भी बढ़ावा देने का कार्य करते हैं समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा दिलाने में हमारी सभा उनकी मदद करती है व्यापारिक समस्याओं को भी हमारी सभा समाधान करती है इसी मंच के माध्यम से हम विधवा महिलाओं विधुर पुरुषों को भी पुनः दांपत्य जीवन में दोबारा जीने का सफल प्रयास कर रहे हैं आगामी महा 13 सितंबर दिन गुरुवार को हमारी सभा इस परिचय सम्मेलन में जोड़े गए रिश्तो का सामूहिक विवाह समारोह कराने जा रही है जिसका स्थान मेफेयर लहान निकट रुहेलखंड विश्वविद्यालय दोहरा रोड पीलीभीत बाईपास बरेली रखा गया है हमारी सभा का लगभग 108 शादी के जोड़े का विवाह कराने का लक्ष्य है जिनमें अब तक 45 लड़के लड़कियों के फार्म भरकर आ चुके हैं बाकी दूरदराज से आने में असमर्थ है अभ्यार्थी सम्मेलन प्रांगण में आकर ही अपनी सूचना देंगे इस सम्मेलन में हमारी सभा की ओर से 2000 लोगों के आने की संभावना है जिनके खाने-पीने ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है वहीं हर व्यवस्था की अलग-अलग समितियां गठित कर उनको कार्य प्रभार सौंपा गया है वही तुरंत आने वाले मेहमानों को तुरंत रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है पंडाल में तीन LED स्क्रीन व CCTV कैमरे द्वारा हर गतिविधियों पर हमारे सदस्यों की निगाह रखी जाएगी ताकि कोई अव्यवस्था ना हो सके वही इस मंच के माध्यम से समाज की बुद्धिजीवी वर्ग वह हमारे बुजुर्ग समाज को अपने सुखमय जीवन का अनुभव अपने शब्दों से बयां कर समाज को मार्गदर्शित करेंगे वह नई प्रेरणा देंगे इस प्रेस वार्ता में हमारी सभा की कोर कमेटी के पदाधिकारी गणों उसमें सभा के अध्यक्ष श्री दयाशंकर वर्मा कार्यक्रम प्रबंधक भगवती प्रसाद वर्मा कार्यक्रम संयोजक श्री उमेश वर्मा मुख्य संरक्षक श्री वेद प्रकाश वर्मा संरक्षक श्री रामनाथ वर्मा महामंत्री श्री अभिलाषा वर्मा वरिष्ठ उपाध्याय श्री अरुण वर्मा उपाध्याय दीपेंद्र वर्मा सचिव कमल वर्मा कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर वर्मा ऑडिटर सर्विस सोनी व कानूनी सलाहकार जितेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी विनय सिंह चौहान उपस्थित रहे।