दिवाली पर हारे जुआरियों का खौफनाक प्लान, जीतने वाले की ले ली जान

Praveen Upadhayay's picture

 

बरेली में जुए के आदी एक बुजुर्ग की हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक जुए में हारी रकम चुराने के लिए जुआरियों ने जीतने वाले शख्स को मौत के घाट उतार दिया।

RGA न्यूज़ बरेली

यूपी के बरेली में बुजुर्ग की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है। जांच में पता चला है कि जुआरियों ने ही 60 साल के रोशनलाल की छोटी दिवाली के दिन हत्या कर दी थी। परेवा कुइयां गांव में के रोशन लाल जुआ खेलने के आदी थे। उनके घर पर कई जुआरियों का आना-जाना भी था।

केस की जांच कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर रोशनलाल के साथ जुआ खेलने वाले बनवारी को गिरफ्तार किया था। उसने हत्या की बात को कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि रोशन लाल ने जुए में एक बड़ी रकम जीती थी, इसी वजह से उन्होंने रोशन लाल की हत्या कर जुए में जीती रकम को लूट लिया। शुक्रवार की रात 60 वर्षीय रोशन लाल की हत्या उन्हीं के घर में गोली मारकर कर दी गई थी। घटना वाली रात भी उनके घर में जुआ खेला जा रहा था। जब पुलिस ने जुआरियों की घर-पकड़ शुरू की तो इस घटना का खुलासा हुआ।

आरोपियों ने बताया कि रोशन लाल ने उस दिन जुए में 8 हजार रुपये जीते थे। बातों ही बातों में रोशन लाल ने घर में रखे पैसे का जिक्र कर दिया था। रकम हारने के बाद दोनों जुआरी अपने घर लौट गए। लेकिन रात में रोशन लाल के घर रकम चुराने के लिए वे दोबारा आ धमके। अंधेरा होने के कारण रकम की तलाश करने के दौरान घर में सो रहे रोशन लाल जग गए। उन्होंने जुआरियों को पहचान कर रिपोर्ट लिखाने की धमकी दी। इस पर आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी।

थानाध्यक्ष वेदपाल ने बताया कि घटना में इस्तेमाल होने वाला तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। एसपी देहात संसार सिंह ने बताया कि दिवाली पर थाना भुता क्षेत्र में जो 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या हुई थी उसमें दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मर्डर करने की बात कबूल की है। इस वारदात के पीछे चोरी की आशंका थी लेकिन मृतक रोशन लाल ने दोनों को धमकी दी कि वह एफआईआर करा देंगे। इसी वजह से अभय और बनवारी ने रोशन लाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में आगे की तफ्तीश जारी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.