जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी में अजहर के खिलाफ कुर्की का नोटिस

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

जयाप्रदा पर टिप्पणी मामले में फरार रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर के खिलाफ शिकंजा कस गया है। बुधवार को अदालत ने आरोपी के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया। दूसरी तरफ सुरक्षा कारणों से छजलैट बवाल के आरोपी सांसद आजम भी कोर्ट नहीं पहुंचे। लिहाजा कोर्ट में केस की सुनवाई नहीं हो सकीं। एमपी एमएलए की विशेष अदालत में अब दोनों मामलो की सुनवाई दो दिसंबर को होगी। 

30 जून, 2019 को रामपुर से आजम खां की जीत की खुशी में मुरादाबाद में सम्मान कार्यक्रम हुआ था। इसमें सपाइयों ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में आजम व मुरादाबाद के सांसद समेत तमाम सपाइयों के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ। यह जांच सीबी सीआईडी कर रही है। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में हो रही है। इसी मामले में रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर के खिलाफ केस के विवेचक की ओर से गिरफ्तारी वारंट की अर्जी दी थी। कोर्ट ने अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे। बुधवार को अदालत ने सख्ती दिखाई। केस के विवेचक ब्रिजेन्द्र सिंह की ओर से कुर्की की कार्रवाई करने को प्रार्थाना पत्र दिया जिस पर अदालत ने कुर्की का नोटिस जारी के आदेश दिए है। दूसरी तरफ विशेष न्यायालय में बारह साल पुराने छजलैट प्रकरण में भी सुनवाई होनी थी। कोर्ट में आरोपी आजम व बेटे अब्दुल्ला की पेशी थी। लेकिन  बार चुनाव के कारण कार्य स्थगन हो गया। मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता मुनीश भटनागर रहे। दोनों मामलों में अब दो दिसंबर को सुनवाई होगी।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.