
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: ग्राम विकास पंचायत में विकास भवन पर धरना दिया आज दिनांक 8 से 18 को अनिश्चितकालीन कलमबंद कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन भी सभी विकासखंडों के सभी साथी पूरी तरह से कलमबंद कार्य बहिष्कार पर रहे कलमबंद कार्य बहिष्कार कार्य के कारण आज लगातार तीसरे दिन भी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा प्रधानमंत्री प्रधान विकास योजना ग्रामीण जन्म मृत्यु आदि के कार्य पूर्ण रूप से बंद रहे इसके साथ ही जनता से जुड़े पेंशन वृद्धा विधवा दिव्या गज न की नकल का आदि कार्य पूरे तरीके से बंद रहा नरेंद्र पाल सिंह ने बताया 9 तारीख को विकास भवन परिसर में बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ किया जाएगा धरने में मौजूद नरेंद्र पाल सिंह शशांक सक्सेना सुरेंद्र वीर ख्वाजा अहमद संजय गंगवार उपस्थित रहे।