
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली:-संयुक्त शिक्षक संगठन मंच के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्राथमिक शिक्षक संघ TET शिक्षक संघ यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन बरेली इकाई के समस्त पदाधिकारी आज प्रातः जिलाधिकारी से शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में न लगाए जाने के संबंध में उनके कार्यालय मैं मिले संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुए कहा कि 28 तारीख को जनपद के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सामूहिक रुप से जो शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में न लगाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था और जो आपके द्वारा दिनांक 30 मई 2018 को समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को जॉब आदेश जारी किया गया था उसका अधिकांश सहायक निर्वाचन अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं तो जिलाधिकारी बरेली ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एडीएम ई क्योंकि शहर से बाहर हैं उनके आने की प्रतीक्षा कीजिए शनिवार को वे आ जाएंगे सोमवार को जिलाधिकारी महोदय एडीएम से वार्ता करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे तत्पश्चात एक स्पष्ट आदेश पूरे जनपद के लिए लागू किया जाएगा और संगठन की यह मांग की समस्त शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा जाए यह तो स्वीकार योग्य नहीं है परंतु जिन शिक्षकों की व्यवहारिक दिक्कतें हैं और जो संगठन के द्वारा हमारे संज्ञान में डाला गया है उन शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं का संज्ञान लेते हुए ऐसे शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से अवश्य मुक्त रखेंगे जिनमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षक विकलांग शिक्षक गर्भवती शिक्षिकाएं और ऐसी महिलाएं जो अपने किसी अपनी किसी गंभीर बीमारी के कारणों से बीएलओ ड्यूटी नहीं कर सकती हैं उनको बीएलओ कार्य से मुक्त रखने का आदेश किया जाएगा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से यह भी आग्रह किया कि जिन शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी प्राप्त कर ली है वह तो सहयोग कर ही रहे हैं परंतु जिन्होंने अपनी ड्यूटी स्वीकार नहीं की है उन्हें ड्यूटी से मुक्त रखा जाए उन पर किसी तरह का कोई दबाव या उन्हें उनके साथ कोई भी कार्यवाही न की जाए जाए तो जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो शिक्षक शहर में हैं वे पूरे मनोयोग से बीएलओ ड्यूटी कार्य में प्रशासन को सहयोग करें क्योंकि यह निर्वाचन का ही एक हिस्सा है और हमें और आपको मिलकर यह कार्य संपादित करना है फिर भी उन्होंने कहा कि जो शिक्षक पुरुष और महिलाएं जो जनपद से बाहर के जनपदों से हैं और इस समय शहर में नहीं है ऐसे शिक्षकों पर भी विचार कर लिया जाएगा और उनके स्थानापन्न बीएलओ ड्यूटी में लगा दिए जाएंगे पर बीएलओ ड्यूटी के संबंध में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित और प्रभावित शिक्षकों के प्रार्थना पत्र पर अपनी संस्कृति करके संबंधित तहसीलों के एसडीएम को भेजनी होगी जिसके आधार पर एसडीएम संबंधित शिक्षकों की ड्यूटी काट सकेंगे और उनके स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी द्वारा संस्तुत स्थानापन्न की ड्यूटी बीएलओ कार्य हेतु लगा दी जाएगी लेकिन विना स्थानापन्न दिए शिक्षकों की ड्यूटी काटना व्यवहारिक नहीं होगा l
संयुक्त शिक्षक संगठन मंच की के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में डॉ.विनोद कुमार शर्मा ,मुकेश सिंह चौहान भानु प्रताप सिंह, अरविंद सिंह चौहान, आशीष शर्मा ,जितेंद्र पाल सिंह, राजीव वैश्य ,हेमंत कुमार, बीना शर्मा, रेखा गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, राजेंद्र कुमार मानवेंद्र यादव, विजय सिंह , अज रा र हुसैन आगा , पंकज सक्सेना, संजय शर्मा, तेजपाल मौर्य ,राकेश उपाध्याय पंकज यादव ,आशीष सिंह ,धीरज उपाध्याय और नवनीत यादव के अतिरिक्त अन्य शिक्षक भी शामिल थे l
डॉ विनोद कुमार शर्मा अध्यक्ष बरेली मंडल जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश