![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
असम के कर्बी आंगलांग जिले में भीड़ ने दो व्यक्तियों को बच्चा चुराने के संदेह में पीट पीटकर जान ले ली। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों खुद को बेकसूर होने की भीड़ से गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी गई।
कर्बी आंगलांग के पुलिस अधीक्षक वी. शिव प्रसाद गंजाला ने शनिवार को बताया, मुंबई निवासी नीलोत्पल दास और उनके मित्र अभिजित नाथ गुरुवार रात कर्बी आंगलांग के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल कांगथीलांगसो बिना किसी स्थानीय गाइड के गए थे। नीलोत्पल दास पेशे से साउंड इंजीनियर और अभिजीत नाथ बिजनेसमैन थे।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को लौटते समय ग्रामीणों ने दोनों को रास्ते में रोक लिया और स्कार्पियों से उनको जबरन खींच कर निकाला और पिटाई करने लगे। ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चुराने का आरोपी होने का संदेह जताते हुए पीट रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नीलोत्पल दास ने आक्रोशित लोगों से बेगुनाह होने व दया की अपील करते हुए कहा, मेरा विश्वास करें मैं असम का ही रहने वाला हूं। मेरे पिता का नाम गोपाल चंद्र दास है और माता का नाम राधिका दास है। आप लोग मेरा विश्वास करें। भगवान के लिए मुझे छोड़ दें और हम दोनों को जाने दें। लेकिन क्रोधित भीड़ ने उनकी एक न सुनी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई।
एडीजी कानून व्यवस्था मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस घटना के बाद दोनों की मौत कुछ दिन पहले होने की अफवाह तेजी से फैली थी। उन्होंने बताया, सोशल मीडिया पर बच्चा चुराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की खबर के बाद सोनीतपुर, पश्चिमी कर्बी आंगलांग और नागांव में इस तरह के हमले की घटना सामने आई है। इन सभी घटनाओं का प्रकृति एक जैसी है। बस इसमें पीड़ित और पात्र बदल जाते हैं।
दो साल पहले चार की मौत
बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की खबर के बाद असम के चिरांद, दरांग, बस्का, सोनीतपुर समेत कई जगहों पर वर्ष 2016 में इस तरह के हमले के कई मामले सामने आए थे। उस वर्ष इस तरह के हमले में चार लोगों की मौत भी हो गई थी।