

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
चम्पावत :- पंचम वाहिनी परिसर में तैनात हेड कांस्टेबल का शव परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी द्वारा गठित टीमों ने अलग-अलग जगह पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र किए। हालांकि अभी तक पुलिस को न तो उक्त बाइक सवार का पता चल सका और न ही कोई पुख्ता साक्ष्य का। वहीं शुक्रवार शाम को शव का पीएम कराने के बाद एसएसबी जवान मृतक जवान का शव लेकर मध्य प्रदेश के लिए निकल गए।
बता दें कि दो माह के अवकाश के बाद चार दिन पूर्व 25 नवंबर को ड्यूटी ज्वाइन करने वाला पंचम वाहिनी एसएसबी में हेड कांस्टेबल विनोद पनवार कोरोना सैंपल देने के बाद क्वारंटाइन में रह रहा था। गुरुवार शाम को खाना खाने के बाद वह अचानक लापता हो गया और संदिग्ध हालत में नशे में धुत होकर परिसर में टाइप थ्री की बी ब्लाक के चतुर्थ मंजिल पर पहुंच गया और वहां से गिरकर उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब जवान का शव मिला तो एसएसबी अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार शाम पुलिस ने मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव एसएसबी को सौंप दिया। जिसके बाद एसएसबी ने मृतक जवान के शव को सम्मानपूर्वक जवान के घर भेज दिया। जहां उसकी अंत्येष्टि की जाएगी। इधर, प्रभारी कोतवाल व एसएसआइ सुरेंद्र खड़ायत ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। बैरक में रह रहे अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। जवानों द्वारा जिस बाइक सवार द्वारा जवान को छोड़े जाने की बात बताई गई है।