![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_11_2020-tejaswi-nitish1_21109171_12351990.jpg)
RGA न्यूज़ बिहार पटना संवाददाता
पटना:- Bihar Politics: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निजी हमले पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजद के लोग अपनी हार को नहीं पचा पा रहे। जिस ढंग से व्यवहार किया गया वह गरिमा के विरुद्ध है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजद अभी तक चुनावी मोड में ही है। गद्दी पर बैठने की बेताबी दिख रही है। हार को शालीनता से स्वीकार करना चाहिए। आज राजद की ओर से सदन में वही व्यवहार किया गया जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
बशिष्ठ ने कहा कि राजद के लोगों को यह जानना चाहिए कि बिहार अराजकता के दौर से बाहर निकल चुका है। स्वछंदता के साथ किसी को अराजकता पैदा करने का अधिकार नहीं है।
विधानसभा में नीतीश की कमजोरी आ गई बाहर : शिवानंद
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश जी अंदर से कमजोर हो गए हैं। आज विधानसभा में उनकी कमजोरी बाहर आ गई। चुनावी सभा में नीतीश ने ही लालू यादव के बच्चों की संख्या गिनाई थी, क्या-क्या नहीं कहा। तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने की घोषणा पर जाली नोट छापने और जेल से पैसे लाने की बात कही गई। आज मौका मिलने पर तेजस्वी ने आईना दिखाया तो उन्होंने आपा खो दिया। आगे उनको अपनी कमजोरी का और एहसास होगा जब गिरिराज सिंह जैसे लोग लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग करेंगे। उस समय नीतीश जी का चेहरा देखने लायक होगा।