![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज झांसी
झाँसी: आज दिनाँक 09.06.2018 को समय करीब 09.20 बजे निरीक्षक श्री हरिविलास के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री विनय कुमार साहू व उपनिरीक्षक श्री शिवनरायण व हमराही का0413 सतेन्द्र सिंह के प्लेट फार्म नं0 1/7 रेलवे स्टेशन झाँसी में एक व्यक्ति को संदिंग्ध अवस्था में पकडा जिसके कब्जे से एक अदद Lenovo कम्पनी का बैग के अन्दर 02 अदद शर्ट व 03 अदद टीशर्ट व एक पासपोर्ट , एक आधार कार्ड व 6000/- रू0 चोरी का बरामद हुआ । बरामद सामान व रूपये का सम्बन्ध मु0अ0सं0 652/18 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी झाँसी से है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
नाम पता अभि0–
1- रिंकू कुमार पुत्र सुरेश निवासी खत्री गार्डन के पास गेट नं0 2 के सामने प्रेमगंज थाना सीपरी बाजार जिला झाँसी उम्र करीब 35 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
1- एक अदद Lenovo कम्पनी का बैग
2- 02 अदद शर्ट व 03 अदद टीशर्ट
3- एक पासपोर्ट ,
4- एक आधार कार्ड
5- 6000/- रू0 उपरोक्त बरामदा माल का सम्बन्ध मु0अ0सं0 652/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी से है।