

RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून
देहरादून:- रेलवे बोर्ड की हरी झंडी के बाद गुरुवार से देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरु होने जा रहा है। यह ट्रेन दोपहर 15:20 बजे देहरादून से रवाना होगी।
दून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देहरादून-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन को अनुमति दी है। इस ट्रेन का संचालन तीन से 31 दिसंबर तक होगा। सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार ट्रेन देहरादून से रवाना होगी। बताया कि बुधवार को गोरखपुर से चली ट्रेन गुरुवार दोपहर 13:50 बजे देहरादून पह
दिल्ली स्पेशल के समय में बदलाव
देहरादून से दिल्ली के बीच चल रही देहरादून दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन 16:55 बजे दून से रवाना होती थी। अब यह 17 बजे रवाना होगी। जबकि पहले यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून 12:50 पर पहुंचती थी। अब यह ट्रेन 12:55 पर दून पहुंचेगी।
देहरादून से जाने वाली ट्रेन
- देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (02056) 5:00
- देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस (02402) 22:50
- देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (04042) 21:20
- देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05006) 15:20
देहरादून आने वाली ट्रेन
- नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (02055) 21:10
- कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (02401) 5:40
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल (04041) 08:25
- गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल (05005) 13:50