
एसएसबी ने बाल मजदूरी के लिए भारत लाए जा रहे बच्चों को छुड़ाकर नेपाल पुलिस और एनजीओ के सुपुर्द कर दिया। ...
RGA न्यूज चंपावत
बनबसा: एसएसबी ने बाल मजदूरी के लिए लाए जा रहे 18 नाबालिगों को छुड़ाकर नेपाल पुलिस और एनजीओ के सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी ने इन बच्चों को उस वक्त छुड़ाया जब इन्हें नेपाल से भारत लाया जा रहा था।
एसएसबी के बनबसा एफ कंपनी प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि गुरुवार देर शाम नेपाल की ओर से एक तांगे पर बैठकर कुछ नाबालिग बच्चे भारत की और आ रहे थे। चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने संदेह होने पर तांगा रोक लिया। तांगे में सवार नाबालिगों के साथ राम बहादुर बूढा (53 वर्ष) निवासी ढकारी वार्ड नंबर सात जिला आछाम नेपाल और रतन (56 वर्ष) निवासी ढकारी वार्ड नंबर सात जिला आछाम भी मौजूद थे। जब उनसे पूछताछ की गर्इ तो उन्होंने बताया कि वह इन बच्चों को भारत में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे हैं। नाबालिग बच्चों से पूछताछ में कई ने अपने परिजनों को बिना बताये आने की बात कही।
कंपनी प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि मामला बाल मजदूरी से जुड़े होने के कारण नेपाल पुलिस और नेपाल एनजीओ के सदस्यों को बुलाकर आगे की कार्रवाई के लिए उनके सुपुर्द कर दिया गया।