RGA न्यूज़ अंबेडकर नगर समाचार
अंबेडकरनगर:- क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में बीडीओ द्वारा पूर्व में निर्मित खड़ंजा व नाली के भुगतान पर शासन की रोक बताने पर भड़के ग्राम प्रधानों ने आपत्ति जताई। आजनपारा के प्रधान राजमणि यादव, रुदाली अदायी के अनिल टाइगर, राजितराम वर्मा व मुश्ताक आदि प्रधानों ने कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है। ब्लॉक प्रमुख सहेंद्र वर्मा ने भी सदन में सदस्य क्षेत्र पंचायत व प्रधानों का समर्थन किया। बैठक में पांच करोड़ के बजट प्रस्ताव पर क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों ने मुहर लगाई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों से विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे गए। पांच करोड़ की धनराशि में राज्य वित्त, 14वां व 15वां वित्त से खड़ंजा, नाली, शौचालय तथा मनरेगा की मजदूरी शामिल है। बैठक में नौनिहालों को पुष्टाहार दिए जाने की भी मांग उठी। खंड विकास अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों ने आवास, स्वास्थ्य, कन्या सुमंगला, पीएम सुरक्षित मातृत्व व आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पावती पाने वाले अपना कार्ड एक्टिवेट कर लाभ लें। उन्होंने बताया कि 2011 की सूची के छूटे लाभार्थियों का कार्ड शासन के निर्देश पर बनाया जाएगा। सीडीपीओ बलराम सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव प्रियंका मिश्रा, एडीओ सांख्यिकी प्रदीप दुबे आदि मौजूद रहे।
आज से लगेगा खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर
अंबेडकरनगर: महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले में न्याय पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजकीय फल संरक्षण केंद्र के प्रभारी आरवाई धुसिया ने बताया कि शनिवार पांच दिसंबर को टांडा के न्याय पंचायत धौरहरा के ब्राहिमपुर कुसुमा में शिविर आयोजित होगा।
इसी तरह आठ दिसंबर को टांडा के दौलतपुर एकसारा के बरुआ जलाकी गांव में, टांडा के बसंतपुर में 12 दिसंबर को, 15 दिसंबर को अशरफपुर बरवां के चांदपुर मोहम्मदपुर में, अकबरपुर ब्लॉक के सोनगांव के इमामपुर गांव में 18 दिसंबर को, बरियावन के वल्लीपुर गांव में 21 दिसंबर को, सम्मनपुर में 24 दिसंबर तथा भियांव ब्लॉक में 27 दिसंबर को आयोजन होगा। सभी शिविर तीन दिवस के होंगे। केंद्र प्रभारी ने बताया कि इसमें शिक्षित बेरोजगारों को खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े ट्रेडों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें आगे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभाग पूरी मदद करेगा।