बांसवाड़ा में पिता ने गोली मारकर बेटे की हत्या की

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राजस्थान उदयपुर संवाददाता

उदयपुर:-  राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के जोगणी माल-पाटन गांव में गुरुवार देर रात एक पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। माता-पिता के झगड़े में बेटे का अपनी मां के पक्ष में बोलना नागवार गुजरा। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता फरार हो गया। बताया गया कि पाटन निवासी नाथू लाल और उसकी पत्नी के बीच बेटे मनाराम की शादी के कार्ड बांटने को लेकर विवाद हो गया था। मनाराज की आगामी पंद्रह दिसंबर को शादी थी। उसी दौरान नाथूलाल का बेटा रमनलाल (25) घर लौटा था। माता-पिता के बीच हुए झगड़े के दौरान उसने मां का पक्ष लिया और पिता को विवाद करने से रोका था। जिसके बाद रमन लाल और उसके परिवार के बाकी सदस्य गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चले गए थे।

पिता नाथूलाल घर में अकेला था। बाद में रमन किसी काम से घर पहुंचा और जैसे ही उसने घर में घुसने की कोशिश की तो पहले से गुस्साए बैठे नाथूलाल ने उस पर बंदूक से फायर कर दिया। इस दौरान रमन लाल घायल हो गया, उसे तत्काल कुशलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। बेटे पर फायरिंग की घटना की जानकारी पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी और पुलिस ने रमन के बयान के आधार पर पिता नाथूलाल के खिलाफ जान लेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया था। रमन की मौत की सूचना पर हत्या की धारा भी जोड़ ली गईं। बताया गया कि रमनलाल बस में खलासी के रूप में काम करता था। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे। कुशलगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा रमनलाल की मां तथा अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.