तेतुलमारी थाना के सामने एक आवास से पौने दो लाख के जेवर चोरी

Praveen Upadhayay's picture

तेतुलमारी: शुक्रवार की रात अपराधियों ने तेतुलमारी जीरो सिम निवासी पीडीएस दु...

RGA न्यूज झारखंड/तेतुलमारी

तेतुलमारी: शुक्रवार की रात अपराधियों ने तेतुलमारी जीरो सिम निवासी पीडीएस दुकानदार कांति ¨सह के बंद आवास से बीस हजार रुपये नगदी समेत पौने दो लाख की संपत्ति उड़ा ली। घटना तेतुलमारी थाना के सामने की है। आवास में कोई नहीं था। गृहस्वामी अपने गांव गए हुए थे। सुबह करीब आठ बजे दाई घर में काम करने पहुंची तो ताला टूटा देख शोर मचाया। आसपास के लोग वहां जुट गए। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मुआयना कर तहकीकात शुरू की। इस बीच गृह स्वामी की पुत्री व रिश्तेदार धनबाद से पहुंचे। पड़ताल को आए सहायक अवर निरीक्षक से चोरों को तलाश कर समान बरामदगी की मांग की।शाम को गृहस्वामी अपने पैतृक गांव गढ़वा से तेतुलमारी पहुंचे। चोरी गए सामान में सोने का एक जोड़ा कंगन, सोने की अंगूठी (पांच पीस), कान का दो जोड़े टॉप्स, झुमका, पांच जोड़ी पायल व कुछ कीमती कपड़े उड़ा ले गए। अपराधी घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे।

गृह स्वामी की पुत्री पूजा कुमारी ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व मेरी मां जरूरी काम से बाहर गई थी। आवास का ताला बंद कर उसकी चाभी दाई को सौंप दी थी। सुबह दाई आई और दरवाजा का ताला टूटा देखा, तो फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि मां को आने के बाद ही सामान का मिलान किया जाएगा।

पिछले 14 जनवरी को इसी कॉलोनी में कोलकर्मी पप्पू ¨सह के आवास का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवर पर हाथ साफ किया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.