![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_12_2020-attack_21136678_17503270.jpg)
RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता
मेरठ:- पीपली खेड़ा अलीपुर संपर्क मार्ग पर स्थित भारत गैस गोदाम पर तैनात गोदाम इंचार्ज और साथी को बदमाशों ने घायल करके दस हजार रुपये लूट लिए। बदमाश घायलों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीपली खेड़ा स्थित भारत गैस गोदाम पर मुंडाली निवासी ओमवीर और सिखेड़ा निवासी श्री ओम तैनात हैं। ओमवीर सिंह ने बताया कि गोदाम इंचार्ज श्री ओम है। शनिवार 2:50 पर बाइक सवार तीन बदमाश गोदाम के बाहर पहुंचे एक युवक बाइक पर खड़ा हो गया वहीं दो बदमाश हथियारों से लैस गोदाम के अंदर घुस गए। उन्होंने हथियारों के बल पर गोदाम इंचार्ज श्री ओम ओमबीर को गन प्वाइंट पर ले लिया। साथ ही विरोध करने पर चाकू से प्रहार करके श्री ओम को घायल कर दिया। वहीं विरोध कर रहे ओमवीर के पैर में पत्थर मारकर घायल कर दिया। बदमाश श्री ओम के पास से ₹10000 की नकदी लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। इतना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घायल श्री ओम को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।