

RGA न्यूज़ बदायूं संवाददाता
बदायूं :- कोरोना से बचाव के साथ अब विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कोशिश है। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ विकास विभाग के अधिकारियों ने जिलेभर में छापेमारी की। कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं कर्मचारी गायब मिले। औचक निरीक्षण के दौरान 27 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ ने दातागंज औ रसमरेर, जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने सालारपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार ने अंबियापुर, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रामसागर यादव ने म्याऊं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.एके जादौन ने वजीरगंज, सहायक आयुक्त सहकारिता राघवेंद्र सिंह ने उसावां, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने जगत, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने कादरचौक, कौर जिला पंचायत राज अधिकारी डा. शरनजीत ने आसफपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने सहसवान, जिला समन्वयक यूपी डास्प डा. एके मिश्र ने उझानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा ने इस्लामनगर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार ने बिसौली, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव मौर्य ने दहगवां ब्लाक क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय आरिफपुर नवादा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के शौचालय में गंदगी मिली, फर्श टूटा हुआ पाया गया। बरामदे का फर्श भी टूटा हुआ पाया गया। कंपोजिट ग्रांट का व्यय दीवार पर अंकित नहीं था। अधिकारियों के निरीक्षण में कहीं विद्यालय बंद मिले, तो कहीं कर्मचारी गायब थे। सीडीओ ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही विद्यालयों में मिली कमियों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।