![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_12_2020-raping_21136172_16431306.jpg)
पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया।
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- शादी का झांसा देकर तलाकशुदा से दुष्कर्म का आरोपित आइवीआरआइ कर्मचारी फरार हो गया है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। सिर्फ औपचारिका करने के लिए उठाया लेकिन रुपये लेकर छोड़ दिया। जिसके बाद आरोपित फरार है। अब आरोपित उसे धमका रहा है। जिससे उसे जान का खतरा है।
इज्जतनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि आरोपित प्रेमशंकर मृतक आश्रित कोटे में पिता की जगह नौकरी कर रहा है। वह आइवीआरआइ में एफएमपी विभाग में कार्यरत है। पीड़िता ने बताया कि उसका पूर्व पति से तलाक हो गया था। दो साल पहले प्रेमशंकर ने उससे शादी की इच्छा जताई। इसके बाद उसका घर पर आना जाना हो गया। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन प्रेमशंकर ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। जब उसने शिकायत की बात कही तो आरोपित ने उसे झांसा देते हुए कहा कि वह उससे जल्द ही शादी करने वाला है। जिसके बाद वह उसकी बातों में आ गई और प्रेमशंकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित दहेज में 10 लाख नकद समेत 20 लाख रूपये के दहेज की बात करने लगा। उसने दहेज देने में खुद असमर्थ बताया तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। 11 नवंबर को उसने सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की तो इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे पकड़ा नहीं बल्कि मिली भगत करके आरोपित को भगा दिया। जिसके बाद आरोपित उसे समझौते के लिए धमकी दे रहा है।