
RGANews
रविवार सुबह सुबह हुई बरसात से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। अभी भी बादल तने हुए हैं। अगर दिन भर ऐसा ही मौसम रहा तो लोगों को रविवार के दिन छुट्टी का पूरा मजा लेने का मौका मिलेगा।
शनिवार को दिन में हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत रही थी मगर शाम 5 बजे के बाद हवा बिल्कुल थम गई थी। उसके बाद तो भीषण उमस ने लोगों को पसीना पसीना कर डाला। शाम को एनसीआर में तेज आंधी के साथ जबरदस्त बारिश हुई तो बरेली के लोगों के भी चेहरे खिल गए। उन्हें लगा कि पिछली बार की तरह इस बार भी एक घंटे में आंधी और बारिश एनसीआर से बरेली में प्रवेश कर जाएगी। हल्के बादलों को देखकर यह उम्मीद और बढ़ गई। मगर शनिवार सुबह जिस तरह से बादलों ने धोखा दिया वैसे ही शाम को भी बादल उड़ गए थे। रविवार सुबह जाकर बादलों ने अपनी मेहरबानी दिखाई। सुबह सुबह सोकर उठे लोगों का स्वागत बारिश की बूंदों ने किया।