

RGA न्यूज़ मेरठ समाचार
मेरठ:- कचहरी परिसर में जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जल्दी ही कार्यभार संभाल लेगी। इसके लिए सोमवार या मंगलवार को बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
जिला बार एसोशिएशन का चुनाव गत सात नवंबर को हुआ था। जिसमें वीके शर्मा पैनल ने सात पदों पर शानदार जीत दर्ज की थी। चुनाव के बाद अभी तक शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ है। अब जल्दी ही शपथ ग्रहण समारोह कराकर जिला बार की टीम अपना कार्यभार संभाल लेगी।
जिला बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीके शर्मा का कहना है कि सोमवार या मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बारे में निर्णय हो जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद नई टीम अपना कार्यभार संभाल लेगी।
मेरठ बार का हो चुका शपथ ग्रहण समारोह
मेरठ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गत गुरुवार को हो चुका है। शपथ होने के बाद अब केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक भी जल्दी होगी। मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम व महामंत्री सचिन चौधरी हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्रमशः चेयरमैन व संयोजक हो गए हैं। इसलिए जल्दी ही केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक भी बुलाई जाने की संभावना है। समिति की बैठक में पिछले कई माह से ठप पड़े हाई कोर्ट बेंच आंदोलन को धार दिए जाने की संभावना है।