![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली - आनंद विहार कॉलोनी की गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने बगैर सर्जरी प्रसव कराने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पति व डॉक्टर के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सुपर सिटी कॉलोनी के रहने वाले दया स्वरूप सक्सेना का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी संध्या सक्सेना की शादी प्रेमनगर में आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाले रेलवे कर्मी मुकेश सक्सेना के बेटे वैभव के साथ की थी । शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन परिवार वाले झगड़ा करते रहते थे। इसी दौरान संध्या गर्भवती हो गई। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी डिलीवरी होनी थी। बगैर सर्जरी के डॉक्टर ने उसकी डिलीवरी करवा दी। प्रसव के दौरान महिला की नवजात बच्ची की मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई। परिवार वालों ने महिला को दफना दिया। पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। उनकी बेटी लापरवाही के कारण इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए थाने में डाक्टर, मुकेश सक्सेना, वैभव सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।