![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20201207-WA0176.jpg)
RGA न्यूज़ हापुड़ प्रमोद शर्मा
9 दिसंबर को रिलीज होकर आ रही जबरदस्त देहाती फिल्म सोच
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रझैटी निवासी जीतू जाटव जो डहरा कुटी पर बैटरी बनाने का काम करता है।
बचपन से था दिल में हीरो बनने का सपना।
जीतू जाटव ने बताया कि उसके दिल में बचपन से फिल्म में काम करने की चाहत थी। और वह सनी देओल का ऐक्सन और कला ने सबसे अधिक प्रभावित किया और यू ट्यूब फिल्मों में उत्तर कुमार से प्रेरणा लेकर हीरो बनने की राह पकडी।
फिल्मी सफर-----
जीतू जाटव का पिछले तीन साल से फिल्म में बतौर प्रौड्यूसर और कलाकार का सफल कार्य चल रहा है जिसमें उन्होंने सबसे पहली फिल्म वाह रे आशिकी से फिल्मी कैरियर शुरू किया जिसके बाद एक के बाद एक फिल्म किरायेदार, दिल फैंक आशिक, कारोबार की टैंसन,हैंकड छोरा के बाद सोच जो 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
सोच फिल्म में क्या है भूमिका----
साधारण परिवार में पला बढ़ा जीतू जाटव जो मात्र बैटरी का कार्य करता है ।
सोच फिल्म का प्रोड्यूसर और मुख्य कलाकार भी है।
जीतू जाटव के साथ हीरोइन का रौल कर रही गाजियाबाद निवासी सोया कुमारी, साइड रौल में गुड्डू सुनील पूनम और हमन त्यागी हैं।
इस फिल्म को बुलंदशहर के बीहटा गांव जो स्याना क्षेत्र में स्थित है फिल्माया गया है
क्या है जीतू का सपना----
जीतू जाटव ने बताया कि उसका सपना देहात क्षेत्र की समस्या और मध्यम वर्गीय परिवारों की दयनीय स्थिति से समाज को अवगत कराना और सुधार की मंशा है