प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी गढ़वाल, कुमाऊं वारियर्स

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत

चम्पावत :- श्री कुंवर इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक बीके सामंत ने कहा है कि उत्तराखंड में खेल और संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें उचित मंच प्रदान करने की है। इसके लिए गढ़वाल, कुमाऊं वारियर्स संस्था महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

बुधवार को उन्होंने चम्पावत के एक होटल में युवाओं से परिचर्चा कर गढ़वाल, कुमाऊं वारियर्स संस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान कर रही है। इस संस्था में आइएएस, पीसीएस, एनआरआइ एवं उद्योग जगत की कई हस्तियां जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। संस्था गरीब बच्चों को खेल और संगीत में रूचि रखने वाले बच्चों को मदद देकर उन्हें मंच प्रदान करेगी। वर्तमान में राज्य के सभी 13 जिलों में संस्था कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य गांवों का सतत विकास करना भी है, इसके लिए विभागों से सामंजस्य बनाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान खेल और संगीत में रूचि रखने वाले युवाओं ने अपनी जिज्ञासा का समाधान भी किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, नामित सभासद कैलाश पांडेय, गौरव पांडेय, इंद्रेश लोहनी, मुकेश जोशी, योगेश पुनेठा, विजय देव, अजय बोहरा, संजय कलखुड़िया, पीयूष जोशी आदि लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर बीके सामंत का स्वागत किया। मूल रूप से घाट के सिंगदा निवासी सामंत वर्तमान में मुंबई में रहकर संगीत की सेवा कर रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.