RGA न्यूज़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों की लिस्ट जारी की है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन व सुधार विभाग में महिलाओं और पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा किस अभ्यर्थी को किस जिले में देनी है, इसका निर्धारण हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को दो पालियों में होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों से संबंधित सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र की संख्या ही उनका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। अभ्यर्थी इस नंबर के जरिये वेबसाइट से अपने आवंटित जिले की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा से सात दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि अंकित कर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 10 जिलों में होगी। इनमें आगरा के 30 परीक्षा केंद्र, प्रयागराज के 65, बरेली के आठ, गौतमबुद्धनगर के तीन, गोरखपुर के 35, गाजियाबाद के पांच, कानपुर नगर के 56, लखनऊ के 72, मेरठ के तीन तथा वाराणसी के 58 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
बता दें कि जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार के कुल 5825 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 19 व 20 दिसंबर 2020 को दो पालियों में ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी। यह ऑफलाइन लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों पर होगी।