![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मध्य प्रदेश के देवास में बीजेपी विधायक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में विधायक एक पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। ये पूरी घटना भोपाल से थोड़ी दूर देवास जिले के उदयगर थाने की बताई जा रही है। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है की बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल को गालियां दे रहे हैं और लगातार थप्पड़ मार रहे हैं जबकि पुलिसकर्मी सिर्फ हाथ बांधकर कोने में खड़ा है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बीजेपी विधायक का भतीजा पुलिस स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो गया और कमरे में मौजूद एक शख्स के हाथ से पानी की बोतल छीनने लगा। ऐसा करते देख पुलिस कॉन्स्टेबल संतोष ने उसे डांटा जिसके बाद भतीजे ने बीजेपी विधायक को फोन कर दिया। घटना का पता चलते ही विधायक आए और पुलिस स्टेशन में ही पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटने लगे। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सामने आया है।
पुलिस कॉन्सटेबल के मुताबिक उन्होंने एक लड़के को पुलिस स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में आते देखा जब उस शख्स को संतोष ने जाने से रोका तो विधायक के भतीजे ने पहले पुलिसकर्मी के साथ भी बदतमीजी की। थोड़ी देर बाद बीजेपी विधायक अपने बेटे के साथ आए और उसे ही मारने लगे। घटना सामने आने के बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ सेक्शन 353 और 332 के तहर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।