![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_12_2020-blast_in_pakistan_21162173_162485.jpg)
RGA न्यूज़
रावलपिंडी में गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास रविवार को एक विस्फोट हो गया
रावलपिंडी पाकिस्तान में रावलपिंडी में गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास रविवार को एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट करीब 14 लोग घायल हो गए। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी। अभी तक किसी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं पाकिस्तान अखबार द डान के अनुसार, रविवार को रावलपिंडी में गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास हुए हमले में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह ग्रेनेड अटैक था लेकिन सिटी पुलिस अधिकारी (सीपीओ) रावलपिंडी मोहम्मद अहसन यूनास ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं लगाया जा सकता है। सीपीओ ने बताया कि 10 दिनों में एक पुलिस स्टेशन के पास दूसरा हमला था। 4 दिसंबर को पीर वधई पुलिस स्टेशन के पास एक विस्फोटक का उपयोग किया गया था। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।