![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
फरीदपुर में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे खुराफातियों ने लगातार दूसरे दिन भी व्यापारियों की दुकानों के सामने मीट, और ईट-पत्थर फेके। व्यापारियों ने दोबारा थाने में शिकायत की तो पुलिस उनके साथ मौके पर पहुंची, खुराफाती पुलिस के सामने भी नहीं माने और मीट व पत्थर फेंंकते रहे। पुलिस के ललकारने के बाद खुराफाती शांत हो गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर छतें खंगाली मगर कोई भी खुराफाती नहीं मिला। इसको लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है।
फरीदपुर के मेन रोड की बाजार में सड़क के एक ओर एक पक्ष की दुकानें हैं तो दूसरी ओर दूसरे पक्ष की बस्ती व दुकानें है। बाजार के किराना कारोबारी अल्लू अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल सहित तमाम कारोबारियों ने बताया कि उनकी दुकानों पर शनिवार को लकड़ी, पत्थर और मांस के टुकडें फेंके। इसकी शिकायत पुलिस से की। इस पर सीओ ने बाजार में पुलिस गश्ती टीम तैनात कर दी। रविवार सुबह से दुकानों पर पत्थर, लोहे, लकडी और मांस के टुकड़े बरसने लगे। दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके फिर कोतवाली पहुंचे।
पुलिस के सामने भी नहीं माने खुराफाती
इस पर व्यापारियों के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस के सामने भी खुराफाती मीट, पत्थर आदि बरसा रहे थे। पुलिस ने चेतावनी दी और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लोगों की छतें खंगाल डालीं। कुछ छतों पर ईंट-पत्थर मिले हैं मगर खुराफाती चिन्हित नहीं हो सके। पुलिस उनका पता लगा रही है। दो दिन से मांस और पत्थर फेके जाने पर इलाके में लोगों में आक्रोश है। मामला दो समुदायों के बीच का है इसलिए तनाव की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों की ओर से अज्ञात खुराफातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एएसपी ने कहा है कि जल्द ही चिन्हित करके खुराफाती पकड़ लिए जाएंगे।