![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली - बारादरी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद सैलानी रोड पर बजरिया इनायतगंज में किशोर की ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया। घायल हालत में उसे निजी अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सीओ और इंस्पेक्टर के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुराना शहर में बजरिया इनायत गंज के रहने वाले 17 वर्षीय गुलजार और उनके पड़ोस में रहने वाले रियासत के बेटे फैसल की दोस्ती थी। रविवार रात करीब 12:30 बजे दोनों गुलजार की डिस्पोजल की दुकान पर बैठे थे। किसी बात को लेकर उनमें कहा सुनी हो गई। आरोप है कि फैसल ने चाकू से गुलजार पर ताबड़तोड़ हमले कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। परिवार वाले घायल गुलजार को लेकर स्टेडियम रोड के एक अस्पताल ले गए। वहां से सिद्धिविनायक रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी फरार है। घटना की सूचना पर सीओ बारादरी और सीओ प्रथम के साथ कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी समेत कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। सैलानी रोड पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है। गुलजार के चेहरे से लेकर पेट तक आठ गहरे घाव हैं
पोस्टमार्टम ना कराने को लेकर पुलिस से नोकझोंक
अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई शारिक और परिवार वालों ने पुलिस का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। हत्यारोपी को जानते हैं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली और इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने काफी समझाने की कोशिश की। उसके बाद भी वह पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस देर रात तक उसको मनाने में लगी रही।