RGA न्यूज़ बरेली देवरनिया
केन्द्र सरकार के कृषि बिल वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा: पटेल।
देवरनिया:- शनिवार को बेहद कडाके की ठन्ड के बीच सपा नेता मनोहर पटेल ने जनता के बीच गांव-गांव जाकर नुक्कड सभाओं को सम्बोधित कर किसान आन्दोलन को जायज बताया,और कृषि बिल वापस लेने की मांग की।
सपा नेता मनोहर पटेल ने शनिवार को कस्बा देवरनिया के आलावा कस्बे से सटे गांवों बसुधरन जागीर,खजुरिया,मुंडिया जागीर,सेमीखेडा, गुलाबनगर,बिचपुरी,चढिया,कठर्रा ढाल आदि स्थानों पर जाककर केन्द्र सरकार के कूषि बिल के विरोध मे जारी किसान आन्दोलन को सही बताते हुए,इसे सरकार की तानाशाही बताया,उन्होंने कहा,कि किसान लगभग एक माह से आन्दोलन कर रह हैं,मगर सरकार कानून को वापस नहीं ले रही है,यह देश के अन्दाताओं के साथ न इंसाफी है।उन्होने कहा,कि सपा किसानों के साथ खडी है,और कूषि बिल का विरोध करते रहेगे।
यह उनके साथ आदेश गंगवार, दानिश सलमानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।