RGA न्यूज़ लखनऊ अमित मिश्रा
नाम सुनते ही भगवान, #अन्नदाता और भारत के आधार जैसे न जाने ही कितनी संज्ञाओं से नवाजते हैं एवं चर्चा ए ख़ास बनाते हुए सत्ता पक्ष या विपक्ष में बैठे पार्टी के राजनीतिक पृष्ठभूमि के नेता अपने अपने हिसाब से वोटर का सपोर्ट लेते हैं परन्तु विषय विशेष यह है कि जिस किसान की चर्चा करते हुए भगवान का आधार बताते हैं वही #किसान (#भगवान) आज #देश की #राजधानी में अपने हक़ की मांग कर रहे हैं...
-क्या वाकई में जो किसान या किसान संगठन आज अपने हक़ की मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर एकजुट हुए हैं वाकई में जायज है ??
-ऐसी क्या कमी है कि किसान या किसान संगठन भाजपा की बनाई गई निति के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहें हैं.. ??
-सत्तापक्ष (भाजपा) के प्रवक्ताओं का किसानों एवं किसान संगठनों को कांग्रेस का एजेंट या खालिस्तानी के सम्बोधन से नवाजना जायज है ??
किसान (अन्नदाता) देश की राजधानी के सड़कों पर...क्यों
Dec
19
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: