RGA न्यूज़ बरेली अवधेश शर्मा
बरेली:- आज दिनांक 19-12-2020 दिन शनिवार को महाराणा प्रताप जिला अस्पताल बरेली में आर्थो मेल वार्ड में काफी समय से समय देखने वाली घड़ी खराब पड़ी थी जिसको सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में अध्यक्षा डॉक्टर बीना जायसवाल संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में नई घड़ी हड्डी वार्ड में लगाई गई साथ ही ठंड को मद्देनजर रखते हुए गरम गरम चाय मरीजों एवं उनके परिजनों में वितरित की गई अस्पताल परिसर में घड़ी लगने से मरीजों को लाभ मिलेगा घड़ी ना होने से दवाई खाने में टाइम आगे पीछे हो जाया करता था जिससे दवाई मैं विलंब हो जाता था मरीज भी प्रसन्न हो गए संस्था के संस्थापक प्रवीण उपाध्याय ने कहा ठंड को मध्य नजर रखते हुए हर दूसरे दिन मरीज और परिजनों को चाय वितरित की जाएगी साथ ही जिनके पास ठंड से लड़ने के लिए उपयुक्त साधन नहीं है उनको कंबल एवं गर्म चादर वितरित की जाएंगी कार्यक्रम में अध्यक्षा डॉ बीना जायसवाल, संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, कथावाचक पंडित विनोद शर्मा, संरक्षक ज्ञानेश साहू, उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, नितिन मिश्रा, शंकर सिंह, मनोज शर्मा, योगेश जायसवाल, मनोज रस्तोगी, श्रीमती सुमन जायसवाल मौजूद रहेl