राम आस्था का केंद्र मंदिर कभी नहीं रहा चुनावी मुद्दा

Raj Bahadur's picture

RGANews

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में भाजपा की ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर कभी भी भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं रहा और 2019 में भी नहीं रहेगा। यह सवाल हवा में नहीं उछाला जा सकता। इसे मज़ाक का विषय नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि 370 को भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा। 370 हटाने को लेकर विश्लेषण करवा रहे हैं।

सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार में पी चिंदबरम ने देश को बेरोजगारी और महंगाई में ढकेल दिया। यूपीए सरकार ने जिसको चाहा उसे लोन दिलाने का काम किया लेकिन हम जरूरतमंदों को ही लोन दे रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, भारत भूषण शील, रामगोपाल मिश्रा, गुलशन आनंद, आदेश प्रताप सिंह, पवन शर्मा, चंचल गंगवार, सुधीश पांडेय, मनोज यादव समेत कई भाजपा नेता थे।

प्रेस कांफ्रेंस में ही सो गये संतोष गंगवार

मुद्रा योजना में बैंकों द्वारा लोन न बांटे जाने को केंद्रीय वित्त मंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि लोन न बांटने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बैंक ने भी मुद्रा योजना में लोन नहीं बांटा। जिस पर मंत्री ने सफाई दी। कहा कि उनका बैंक मुद्रा योजना के दायरे में नहीं आता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार झपकी लेते नजर आये।

हमारे समय में जीडीपी 7.5 फीसदी है

शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जीडीपी 4.5 और हमारे समय में 7.5 है। महंगाई को रोकने के लिये पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने के लिए राज्य सरकारों के वितमंत्रियो ने सुझाव दिया है। इस पर विचार किया जा रहा है।

2000 का नोट बन्द नहीं होगा

नोटबन्दी के वक्त वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री ने डिजीटल ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए नोटेबन्दी करने की बात कही थी। पहले 17 लाख करोड़ रुपये बाजार में चलन में थे। अब 18.5 लाख करोड़ चलन में है। जिस पर मंत्री ने कहा कि मुद्रा की कमी को पूरा करने के लिए मुद्रा बढ़ाई। कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.