व्यापारियों ने अंडरपास फुल को लेकर की बैठक

Praveen Upadhayay's picture

व्यापारी सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विजय गुप्ता जी ने कहा समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ की पुल का जिन दोबारा से निकला है अबकी बार अंडर पास बनवाने के लिए समस्त व्यापारियों से बात हुई है सारे व्यापारी गण अंडरपास बनवाना चाहते हैं जैसे कि कुदेशिया फाटक पर अंडरपास बनाया गया है इसी तरह से अयूब खान चौराहे से अंडर पास बनाने की  शुरूवात की जाए  समस्त व्यापारी गण कुतुब खाना पुल बनने का विरोध करते हैं और अंडर पास का समर्थन करते हैं मदन मोहन जी ने कहा अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो बाजार बंद किया जाएगा हम सब व्यापारी गण आंदोलन करने को बाद होंगे  जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम सेतु निगम के अधिकारियों की होगी हम लोग  पहले नगर निगम में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे नहीं हुई सुनवाई तो उसके बाद आंदोलन की तैयारी बैठक में उपस्थित व्यापारी गण अमित खनेजा सोनू सिंह मोइन खान विशाल खुराना नदीम प्रिंस गिन्नी बाबा आशीष सिंगल मयंक कुदेशिया राजेंद्र अरोड़ा राज अरोड़ा राजू खालिद  आशीष कुदेशिया खलील

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.