![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20BL_20ALAP01_AONLA_1608479455_1608479455.jpg)
RGANEWS
आंवला में हिन्दू जागरण मंच के रामगंगा क्षेत्र समिति का गठन हुआ। इसमें नरेश कुमार शर्मा को रामगंगा चौकी संयोजक, सुमित सैनी को सहसंयोजक, अजय गोस्वामी को उपाध्यक्ष, राहुल गोस्वामी को मंत्री सचिन सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया । घोषणा प्रांत प्रचार प्रमुख नितेश कपूर और जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, जिला प्रचारप्रमुख सुनील सौभरि व नगर महामंत्री अविनेश शंखधार, नगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष राजेश सिंह की उपस्थिती में हुई । जिसमें जयदीप पराशारी ने लवजिहाद और नितेश कपूर ने भूमि संरक्षण व अविनेश शंखधार और राकेश सिंह ,राजेश सिंह ने अखंड भारत संकल्प पर विचार रखे।