![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_12_2020-virattest1_21193825.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
Ind vs Aus विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत के लिए रवाना हो गए। कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत के लिए रवाना हो गए। कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होगा। ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरने से पहले कोहली ने टीम के साथियों से मुलाकात की और सीरीज के बाकी बचे मैचों में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। भारतीय टीम एडिलेड में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
कोहली को बीसीसीआइ से काफी समय पहले ही पितृत्व अवकाश मिल गया था। कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई है। कोहली के साथ टीम की बातचीत का आयोजन करने का मकसद खिलाडि़यों का आत्मविश्वास बढ़ाना था, ताकि वे मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर से) टेस्ट मैच के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में उतरें। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच तीन के अंदर हार गई थी, इस दौरान उसकी दूसरी पारी महज 36 रन पर सिमट गई थी। टेस्ट इतिहास में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है।
विराट कोहली के बाद अगले तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। रहाणे की कप्तानी में भारत दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मेलबर्न में उतरेगी जहां दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इसके बाद दोनों देशों की बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से जबकि चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।
विराट कोहली जहां भारत लौट गए हैं तो वहीं टीम के स्टार गेंदबाज मो. शमी भी चोटिल हैं और इन दोनों के नहीं रहने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी व गेंदबाजी में फर्क नजर आ रहा है। वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन वो टीम के साथ तीसरे टेस्ट मैच लिए जुड़ेंगे। इस स्थिति में टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना एक बड़ी चुनौती होगी।